मुंबई
अभिनेत्री काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने बुधवार को अपनी अगली फिल्म 'खबीस' की घोषणा की। तनीषा लंबे समय से रुपहले पर्दे से दूर हैं। सरीम मोमीम निर्देशित फिल्म में सिद्धांत कपूर भी हैं। तनीषा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, अपनी अगली फिल्म 'खबीस' का ऐलान करने को लेकर बहुत रोमांचित हूं, जो थ्रिलर की एक नई विधा है। 'खबीस' के अलावा तनीषा 'कोड नेम अब्दुल' में भी नजर आएंगी जिसकी कहानी रॉ को मिले सीक्रेट मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म ‘खबीस’ में नजर आएंगे तनीषा मुखर्जी, सिद्धांत कपूर